ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशसंजय झील में किया दुर्लभ पक्षियों का दीदार

संजय झील में किया दुर्लभ पक्षियों का दीदार

विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर संजय झील पहुंचे। यहां प्राकृतिक खूबसूरती के बीच विद्यार्थियों ने दुर्लभ पक्षियों का दीदार किया।...

संजय झील में किया दुर्लभ पक्षियों का दीदार
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 01 Aug 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। संवाददाता

विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर संजय झील पहुंचे। यहां प्राकृतिक खूबसूरती के बीच विद्यार्थियों ने दुर्लभ पक्षियों का दीदार किया। साथ ही वनकर्मियों से पक्षियों और वन संपदा की जानकारी ली।

रविवार को हरिद्वार मार्ग पर काले की ढाल के पास रंभा क्षेत्र स्कूली छात्र-छात्राओं से गुलजार रहा। डीएसबी, एनडीएस, नालंदा शिक्षण संस्थान, विवेका एकेडेमी खदरी, मॉम्स रायवाला के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर यहां पहुंचे। पानी के प्राकृतिक स्रोत वाली संजय झील ने छात्र-छात्राओं को आकर्षित किया। उन्होंने झील के आसपास सेल्फी ली। मौके पर मौजूद वनक्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने विद्यार्थियों को रंभा क्षेत्र में मौजूद दुलर्भ प्रजाति के पक्षी रेन क्वेल, पाईड स्टारलिंग, ग्रे हार्नबिल, डार्टर, लिटिल हैरन, ग्रेटर स्पॉटेड ईगल, हिल पिजन, एशियन कोयल, ब्ल्यू टेल्ड बी इटर, कॉमन किंग फिशर के दीदार कराए। छात्र-छात्राओं में वनसंपदा और पक्षियों से जुड़ी जानकारी लेने के लिए उत्सुकता बनी रही। जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने विद्यार्थियों को जैवविविधता की जानकारी दी। बताया कि संजय झील के आसपास जंगल उपलब्ध होने के कारण जलीय जीवों सहित वन्य पक्षियों के लिए प्राकृतिक आवास उपलब्ध है, जिससे यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। मौके पर आयुष रणाकोटी, अमृतम जुगलान,आरव, रुद्र बहुगुणा, युवराज कैंतुरा, दिव्यांशी रयाल, दिव्यांशी उपाध्याय, दीक्षा रणाकोटी, श्रेयांशी उनियाल, खुशी नेगी, अनिका, मानसी, रिद्धिमा रावत, वन दरोगा रामपाल पाठक, वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा, वन बीट अधिकारी दीपक कैंतुरा, सुरेंद्र सिंह रावत, वनकर्मी सुनील कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें