ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशरैली निकालकर लोगों को टीबी के बारे में जागरूक किया

रैली निकालकर लोगों को टीबी के बारे में जागरूक किया

स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) के सामुदायिक चिकित्सा विभाग और हिमालयन कॉलेज आफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व क्षय (टीबी) रोग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया...

रैली निकालकर लोगों को टीबी के बारे में जागरूक किया
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 24 Mar 2018 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) के सामुदायिक चिकित्सा विभाग और हिमालयन कॉलेज आफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व क्षय (टीबी) रोग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य विभागाध्यक्ष डा. राकेश कक्कड़ ने बताया कि यह रोग माइक्रोबैक्टरिम ट्यूबर क्लोसिस जीवाणु से होता है। टीबी रोग का संक्रमण पीड़ित व्यक्ति के थूक में मौजूद जीवाणु के हवा में मिल जाने से आसपास के लोगों में होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि टीबी का इलाज संभव है, अगर रोगी इस का पूर्ण इलाज करवाए तो वह स्वस्थ हो सकता है। एसआरएचयू के सामुदायिक चिकित्सा विभाग हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के एमबीबीएस छात्रों और हिमालयन कॉलेज आफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में रैली के माध्यम से लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज व एमबीबीएस के छात्रों ने संयुक्त रूप से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीबी रोग के लक्षणों व उपचार की जानकारी दी। मौके पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को हिमालयन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. वाइएस बिष्ट की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. विवेक कुमार पांडे, डा. पुनीत कालरा, शोभा मसीह, शिवानी वर्मा, फरजाना, आराधना और संध्या उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें