ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशरायवाला से शिवपुरी तक जाम ही जाम

रायवाला से शिवपुरी तक जाम ही जाम

सोमवार को भी गाड़ियों के रैले से यात्री जाम में फंसे। रायवाला से शिवपुरी के बीच दिनभर जाम लगता रहा। गाड़ियों के दबाव के आगे पुलिस लाचार दिखी। मालवाहक गाड़ियां चीला बैराज से हरिद्वार भेजने के बाद कुछ...

सोमवार को भी गाड़ियों के रैले से यात्री जाम में फंसे। रायवाला से शिवपुरी के बीच दिनभर जाम लगता रहा। गाड़ियों के दबाव के आगे पुलिस लाचार दिखी। मालवाहक गाड़ियां चीला बैराज से हरिद्वार भेजने के बाद कुछ...
1/ 2सोमवार को भी गाड़ियों के रैले से यात्री जाम में फंसे। रायवाला से शिवपुरी के बीच दिनभर जाम लगता रहा। गाड़ियों के दबाव के आगे पुलिस लाचार दिखी। मालवाहक गाड़ियां चीला बैराज से हरिद्वार भेजने के बाद कुछ...
सोमवार को भी गाड़ियों के रैले से यात्री जाम में फंसे। रायवाला से शिवपुरी के बीच दिनभर जाम लगता रहा। गाड़ियों के दबाव के आगे पुलिस लाचार दिखी। मालवाहक गाड़ियां चीला बैराज से हरिद्वार भेजने के बाद कुछ...
2/ 2सोमवार को भी गाड़ियों के रैले से यात्री जाम में फंसे। रायवाला से शिवपुरी के बीच दिनभर जाम लगता रहा। गाड़ियों के दबाव के आगे पुलिस लाचार दिखी। मालवाहक गाड़ियां चीला बैराज से हरिद्वार भेजने के बाद कुछ...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 20 May 2019 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को भी गाड़ियों के रैले से यात्री जाम में फंसे। रायवाला से शिवपुरी के बीच दिनभर जाम लगता रहा। गाड़ियों के दबाव के आगे पुलिस लाचार दिखी। मालवाहक गाड़ियां चीला बैराज से हरिद्वार भेजने के बाद कुछ राहत मिली। चारधाम यात्रा में आने वाले वाहनों की संख्या में इजाफा होने से जाम की परेशानी बढ़ी है।

सोमवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर वाहनों की दबाव बढ़ने से ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा गई। इससे तपोवन से शिवपुरी के बीच दिनभर जाम लगा। तपोवन व ब्रह्मपुरी में हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियां मुसीबत बनी। जबकि रामझूला के पास विक्रम और ऑटो के बेतरतीब खड़े होने से जाम लगा। दोपहर के समय बाजार में मालवाहक गाड़ियां घुसने से हालात बिगड़ गये। इससे बाजार में पैदल चलना तक दूभर हो गया। चारधाम यात्रियों के साथ इन दिनों एनसीआर, हरियाणा, पंजाब से सबसे अधिक पर्यटक साहसिक पर्यटन का लुत्फ उठाने आ रहे है। ऐसे में चारधाम यात्रियों की संख्या बढ़ने से यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज का कहना है कि चारधाम यात्रा के दौरान साहसिक पर्यटन का लुत्फ उठाने ऋषिकेश आने वाले वाहनों की पार्किंग शहर के खाली मैदान पर करनी चाहिए। इससे यात्रियों को जाम से निजात मिलेगी। जबकि पुलिस को सड़क किनारे बेतरतीव खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें