एम्स में स्तन कैंसर के प्रति किया जागरूक
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों को स्तन कैंसर के लक्षणों की पहचान करने के साथ...

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों को स्तन कैंसर के लक्षणों की पहचान करने के साथ बीमारी के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया गया।
शल्य चिकित्सा विभाग में स्तन रोग यूनिट के अध्यक्ष डॉ. फरहानुल हुदा ने कहा कि स्तन कैंसर अब महिलाओं में होने वाला सबसे ज्यादा कैंसर बन चुका है। भारत में जन जागरूकता की कमी के कारण अभी भी इसके लक्षणों के प्रति उपेक्षा एवं इलाज कराने में देरी होती है। इसका उपचार सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी एवं हार्मोनल थेरेपी से किया जाता है। नुक्कड़ नाट्य के बाद मरीजों के प्रश्नों का जवाब डॉ. विधु खरे, डॉ. अमूल्या रेड्डी एवं डॉ. निर्मल के ने दिया। स्तन कैंसर जागरूकता माह के उपलक्ष्य में शल्य चिकित्सा विभाग पूरे अक्टूबर माह में विभिन्न जनजागरूकता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित करेगा। जिसमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं शामिल हैं। जबकि 30 अक्टूबर को विशेषरूप से जन स्वास्थ्य सभा रखी गई है, जिसमें देश के वरिष्ठ सर्जन आकर जनता के साथ स्तन कैंसर के बारे में चर्चा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।