ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशबरसाती नाले का पानी सड़क पर छोड़ा

बरसाती नाले का पानी सड़क पर छोड़ा

रानीपोखरी-घमंडपुर मार्ग पर निर्माणाधीन बरसाती नाले का पानी की निकासी विभागीय ठेकेदार लिस्टरपुर मार्ग पर छोड़कर चलता बना। ग्रामीण घरों में बाढ़ का पानी घुसने से आशंकित हैं। मामले में सोमवार को संबंधित...

बरसाती नाले का पानी सड़क पर छोड़ा
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 28 Jul 2019 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीपोखरी-घमंडपुर मार्ग पर निर्माणाधीन बरसाती नाले के पानी की निकासी विभागीय ठेकेदार ने लिस्टरपुर मार्ग पर कर दी। अब ग्रामीण घरों में बाढ़ का पानी घुसने की आशंका से परेशान हैं। तय किया है कि क्षेत्रवासी मामले में सोमवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर विरोध जताएंगे।रविवार को लिस्टरपुर मार्ग के किनारे रह रहे ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया, जब सूचना मिली कि निर्माणाधीन बरसाती नाले की निकासी लिस्टरपुर मार्ग पर कलम सिंह नेगी के मकान के पास कर दी है। इससे आसपास के ग्रामीण बाढ़ का पानी घरों में घुसने की आशंका से चिंतित हो गए। बताया कि यह मार्ग करीब 500 परिवारों के आवागमन का एकमात्र साधन है। यदि सड़क पर बारिश का पानी छोड़ा जाता है तो ग्रामीणों की आवाजाही बाधित होगी और घरों में पानी घुसने से नुकसान होगा। ग्रामीणों ने समस्या भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन चौधरी को बताई। उन्होंने मामले में सोमवार को संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर समस्या का समाधान की बात कही। मौके पर प्रेम बिष्ट, गोपाल बिष्ट, दिनेश रावत, बलवंत रावत, राजेन्द्र तोमर, पुष्पराज बहुगुणा, राम सिंह भंडारी, अशोक चौहान, विश्वप्रकाश बहुगुणा, कलम सिंह नेगी, पंकज नेगी, विजयपाल बिष्ट, लीला पुंडीर आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें