ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशरेलवे कर्मचारियों को बिजली की बचत के लिए जागरूक किया

रेलवे कर्मचारियों को बिजली की बचत के लिए जागरूक किया

ट्रेन के गंतव्य की ओर रवाना होने पर प्लेटफार्म और यात्री प्रतीक्षालय में अनावश्यक रूप से जल रही लाइट और पंखों को बंद कर दें। इसी तरह की जागरूकता से...

रेलवे कर्मचारियों को बिजली की बचत के लिए जागरूक किया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 13 Dec 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। संवाददाता

ट्रेन के गंतव्य की ओर रवाना होने पर प्लेटफार्म और यात्री प्रतीक्षालय में अनावश्यक रूप से जल रही लाइट और पंखों को बंद कर दें। इसी तरह की जागरूकता से राष्ट्र हित में बिजली की खपत को कम किया जा सकता है। योगनगरी रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने रेलवे कर्मियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

सोमवार को योगनगरी रेलवे स्टेशन सभागार में 7 दिसंबर से चल रहे राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत जागरूकता बैठक आयोजित की गई। इसमें स्टेशन में तैनात कर्मियों को बिजली कैसे बचाएं, इसके टिप्स दिए गए। स्टेशन अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि जागरूकता से ही ऊर्जा को संरक्षित किया जा सकता है। प्लेटफार्म पर अनावश्यक रूप से जल रही लाइट या पंखा चलता दिखे तो उसे राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी समझकर बंद कर दें। टुल्लू पंप का प्रयोग जरूरी होने पर ही करें।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत अरिवंद कुमार ने बताया कि बिजली बचाने के लिए स्टेशन पर पिछले दो महीने से जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह आ गया। उन्होंने बताया कि योगनगरी रेलवे स्टेशन में 63 हजार यूनिट बिजली की खपत थी जो अब 9 हजार यूनिट घटकर 54 हजार यूनिट हो गई है। उन्होंने बिजली बचाने के प्रति कर्मचारियों को जागरूक किया। मौके पर मुख्य वाणिज्यिक पर्यवेक्षक एचएस मीणा, अवर अभियंता विद्युत दिव्य मोहन, टीटी गिरीराज मीणा, इलैक्टिक टेक्नीशियन चंदन सिंह, आरपीएफ इंचार्ज अनिल कुमार, प्रदीप सैनी आदि मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े