ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशचार्ट प्रतियोगिता में राधेश्याम अव्वल

चार्ट प्रतियोगिता में राधेश्याम अव्वल

ऑटोनॉमस कॉलेज के रसायन विभाग में बांटे पुरस्कार रसायन विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद् के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा.एनपी माहेश्वरी ने पुरस्कार बांटे। बुधवार...

चार्ट प्रतियोगिता में राधेश्याम अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 11 Apr 2018 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

रसायन विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद् के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.एनपी माहेश्वरी ने पुरस्कार बांटे।बुधवार को प्राचार्य डॉ. एनपी महेश्वरी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न विषयो परकुल 11 मॉडल और 13 चार्ट के लिए पुरस्कार बांटे गए। चार्ट प्रतियोगिता में राधेश्याम, बायोडीजल पर मनीष वर्मा अव्वल रहे। कार्यकारी मॉडल में प्रथम पुरस्कार सीवेज ट्रीटमेंट को दूसरा कलर ऑफ केमेस्ट्री तथा तीसरा साल्ट बैटरी को दिया गया। स्थिर मॉडल में विलेज डेवलपमेंट को प्रथम, अणु के आकार और संरचना को दूसरा तथा वेस्ट मैनेजमेंट को तीसरा पुरस्कार प्रदान मिला। इस अवसर पर डॉ. नीरू गुप्ता, डॉ. किरण जोशी, डॉ. पीएस खाती, डॉ. सुरेश कुमार डा सुषमा गुप्ता तथा डॉ. दयाधर दीक्षित उपस्थित थे। संयोजिका डॉ. शकुंज राजपूत ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।इंसेट---वाणिज्य संकाय के दो दिवसीय प्रतियोगिता में वाद विवाद एवं क्विज कार्यक्रम किये गये। सोशल मिडिया का युवाओं पर प्रभाव में आयोजित प्रतियोगिता में मीनाक्षी भाटिया ने पहला, साक्षी पाण्डेय ने दूसरा एवं निधि सजवाण ने तीसरा स्थान पाया। क्विज में फिलिप कोटलर पहले, एफडब्ल्यूटेलर दूसरे एवं स्मिथ की टीम तीसरे स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका डॉ. कल्पना पंत, डॉ. डीएस मेहरा, डॉ. भरत सिंह ने निभाई। इस अवसर पर संयोजन डॉ. वीएन गुप्ता, शिल्पा भाटिया, हर्ष कुमार, अंकित कुमार, प्रशांत कुमार ,पायल अरोडा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें