Public Outrage Over Theft in Gumanivala Ex-Soldier Leads Protest Demanding Police Action चोरी का खुलासा नहीं होने पर घेरी पुलिस चौकी , Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsPublic Outrage Over Theft in Gumanivala Ex-Soldier Leads Protest Demanding Police Action

चोरी का खुलासा नहीं होने पर घेरी पुलिस चौकी

गुमानीवाला की आशीर्वाद कॉलोनी में चोरी के मामले का खुलासा न होने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पूर्व सैनिक सतेंद्र सिंह ने अन्य लोगों के साथ श्यामपुर चौकी का घेराव किया और पुलिस से अज्ञात चोरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 10 Sep 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
चोरी का खुलासा नहीं होने पर घेरी पुलिस चौकी

गुमानीवाला की आशीर्वाद कॉलोनी में चोरी की घटना के नौ दिन बाद भी मामला का खुलासा नहीं होने पर बुधवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पीड़ित पूर्व सैनिक के साथ स्थानीय लोगों ने श्यामपुर चौकी का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की जांच-पड़ताल पर सवाल उठाया। अतिशीघ्र अज्ञात चोरों की धरपकड़ की मांग की। जल्द खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। बुधवार दोपहर श्यामपुर पुलिस चौकी में पूर्व सैनिक सतेंद्र सिंह तीन दर्जन से ज्यादा स्थानीय लोगों के साथ पहुंचे। उन्होंने चौकी का घेराव करते हुए बताया कि 28 अगस्त को उनके घर चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोर सोने-चांदी के गहने, एक लाख की नकदी और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तक साथ ले गए थे।

इसकी शिकायत 31 अगस्त को पुलिस से की थी, लेकिन अभीतक इस मामले में पुलिस चोरों को पकड़ने नाकाम रही है। बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इस मामले का खुलासा नहीं होने से वह तो परेशान हैं ही, आसपास के लोग भी अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने चौकी में फिर चोरी की घटना की शिकायत दी। प्रभारी योगेश खुमारियाल ने बताया कि घटनास्थल और आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। कुछ कैमरे हैं, तो वह खराब पड़े हैं। अन्य कैमरों की जांच में कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है। बावजूद, पुलिस वारदात में संलिप्त अज्ञात की पहचान को भरसक प्रयास में जुटी है। बोले, शीघ्र ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा। घेराव करने वालों में कृष्णा देवी, एमपी उनियाल, अतुल कुमई, रमेश पयाल, दिनेश गिरि, कुसुम लिंगवाल, शांति नेगी, प्रभा, लक्ष्मी पयाल आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।