ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशकाली पट्टी बांधकर योगगुरु रामदेव का विरोध

काली पट्टी बांधकर योगगुरु रामदेव का विरोध

तीर्थनगरी ऋषिकेश में सरकारी और निजी चिकित्सकों ने योगगुरु बाबा रामदेव की एलोपैथी के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम...

काली पट्टी बांधकर योगगुरु रामदेव का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 01 Jun 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। संवाददाता

तीर्थनगरी ऋषिकेश में सरकारी और निजी चिकित्सकों ने योगगुरु बाबा रामदेव की एलोपैथी के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम किया। चेताया कि योग गुरु ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ऋषिकेश शाखा के महासचिव डा. उत्तम सिंह खरोला ने बताया कि मंगलवार को सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के डाक्टरों ने बाबा रामदेव के बयान का विरोध किया है। कहा कि एलोपैथी डाक्टर और स्टाफ कोरोनाकाल में फ्रंट लाइन वर्कर बनकर खुद की जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाने में लगे हैं। ऐसे संकट में बाबा रामदेव की एलोपैथी के खिलाफ की गई टिप्पणी निंदनीय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें