ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशपानी की किल्लत पर जलकल अभियंता का घेराव

पानी की किल्लत पर जलकल अभियंता का घेराव

पेयजल समस्या से जूझ रहे ढालवाला के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन कर जलकल अभियंता का घेराव किया। दो सप्ताह से पानी की किल्लत से जूझ रहे ढालवाला के ग्रामीण...

पानी की किल्लत पर जलकल अभियंता का घेराव
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 06 Jun 2017 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पेयजल समस्या से जूझ रहे ढालवाला के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन कर जलकल अभियंता का घेराव किया। दो सप्ताह से पानी की किल्लत से जूझ रहे ढालवाला के ग्रामीण राजीव ग्राम स्थित पंप हाउस पहुंचे। वहां कोई कर्मचारी न होने पर भड़क गए। नारेबाजी करने के बाद लोग बाईपास स्थित जलकल अभियंता दफ्तर पर पहुंचे। उन्होंने जलकल अभियंता कार्यालय का घेराव किया। लोगों का आरोप था कि दो सप्ताह से पानी न आने के बाद भी विभाग इस ओर गंभीर नहीं है। गर्मी में पेयजल संकट के कारण परेशानी और बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पंप खराब होने के कारण संकट बना है और विभाग इसे ठीक नहीं करा रहा है। जलकल अभियंता एवीएस रावत ने समस्या दूर करने का भरोसा दिया। इस दौरान किशर, चेतन, मोलराम, पूर्ण सिंह, जयवीर सिंह, राजू देवरानी, मंजू कुडियाल, गुड्डी आदि मौजूद थे।और जगह भी परेशानी चौहदबीघा, मायाकुंड और गुमानीवाला में भी पानी का संकट बना हुआ है। मायाकुंड में पानी की लाइन चोक हो गई है। विभाग को फाल्ट नहीं मिल पा रहा है। चौहदबीघा में ट्यूबवेल खराब होने के कारण पानी का संकट बना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें