ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशसार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, सत्‍यनिष्‍ठा को बढ़ावा दें

सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, सत्‍यनिष्‍ठा को बढ़ावा दें

इस समाचार को फोटो सहित प्रकाशित करने का कष्ट करेंगे-----------इस समाचार को फोटो सहित प्रकाशित करने का कष्ट करेंगे----------- इस समाचार को फोटो सहित...

सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, सत्‍यनिष्‍ठा को बढ़ावा दें
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 27 Oct 2020 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ। संस्थान के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डीवी सिंह ने सतर्कता विभाग की ई-पुस्‍तिका का विमोचन किया। उन्होंने कर्मियों से वर्चुअल माध्यम से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

मंगलवार को टीएचडीसीआईएल के कारपोरेट कार्यालय में केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डीवी सिंह ने गंगाभवन प्रागंण में ई-माध्‍यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्‍यनिष्‍ठा की शपथ दिलाई। साथ ही बी इंफार्मड बी विजीलेंट ई पुस्तिका का अनावरण किया गया। ई-पुस्तिका को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया गया। मौके पर निदेशक (कार्मिक) विजय गोयल, निदेशक (वित्‍त)जे.बेहेरा, निदेशक (तकनीकी) आरके विश्‍नोई व मुख्‍य सतर्कता अधिकारी बीपी गुप्‍ता उपस्‍थित रहे।

उप महाप्रबन्‍धक (कारपोरेट संचार) डॉ एएन त्रिपाठी ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह में विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें टीएचडीसी कर्मी, छात्र-छात्राएं वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करेंगे। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागरूकता सतर्कता के संबोधन को लाइव वेबकास्ट किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबन्‍धक (सतर्कता) कुमार शरद, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) डीएस गुसाईं, अपर महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) एनके प्रसाद आदि मौजूद रहे।

--

फोटो कैप्शन 28 आरएसके 12 सतर्कता जागरूकता सप्ताह में ई-पुस्तिका लांच करते टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें