ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशसड़क दुर्घटना में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की मौत

सड़क दुर्घटना में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की मौत

कुआंवाला में शराब की फैक्ट्री के पास दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में देहरादून की तरफ से आ रहे कार सवार सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षिका घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को...

सड़क दुर्घटना में  सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की मौत
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 18 Sep 2019 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

कुआंवाला में शराब की फैक्ट्री के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में देहरादून की तरफ से आ रहे कार सवार सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षिका घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को देहरादून स्थितअस्पतालों में भर्ती कराया। जहां प्रधानाचार्य को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह 6 बजे रक्षा विहार कालोनी, रायपुर, देहरादून निवासी खुशाल सिंह रावत साथी शिक्षिका के साथ कार से शिवपुरी स्थित स्कूल में डयूटी पर जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में 54 वर्षीय खुशाल सिंह रावत और 50 वर्षीय कुसुम जोशी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को दून के अस्पताल में पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने खुशाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल शिक्षिका का कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया मृतक सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। जबकि महिला टीचर है। बताया कि दोनों सुबह कार से शिवपुरी स्थित स्कूल में डयूटी पर जा रहे थे। जबकि कार को टक्कर मारने वाला चालक वैभव निवासी जोगीवाला को पुलिस हिरासत में ले लिया। मौके पर उसकी कार कब्जे में लेकर पुलिस चौकी में खड़ी कर दी है। मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें