ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशचीनी मिल के पेराई सत्र के लिए तैयारियां पूरी

चीनी मिल के पेराई सत्र के लिए तैयारियां पूरी

डोईवाला। हमारे संवाददाताडोईवाला चीनी मिल के आगामी पेराई सत्र 2017-18 के लिए मिल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि पेराई सत्र का शुभारम्भ 27...

चीनी मिल के पेराई सत्र के लिए तैयारियां पूरी
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 23 Nov 2017 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

डोईवाला। हमारे संवाददाताडोईवाला चीनी मिल के आगामी पेराई सत्र 2017-18 के लिए मिल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि पेराई सत्र का शुभारम्भ 27 नवम्बर को सुबह 11 बजे पूजा अर्चना के बाद शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मिल के पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। मिल के गन्ना मैनेजर कासिम अली के अनुसार डोईवाला चीनी मिल को गन्ना सप्लाई करने वाली गन्ना विकास समिति डोईवाला, देहरादून, रुड़की, ज्वालापुर और पांवटा साहिब को गन्ना खरीद का इंडेट दे दिया है। सेंटरों से गन्ना खरीद 26 नवम्बर से शुरू कर दी जायेगी। इसके बाद 27 नवम्बर को सेंटरों से गन्ना मिल में आ सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें