ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश ज्वैलर्स शॉप से उड़ाए कीमती जेवरात

ज्वैलर्स शॉप से उड़ाए कीमती जेवरात

कानून व्यवस्था को धता बताते हुए बेखौफ चोर एक ज्वैलर्स शॉप में सेंध लगाकर कीमती आभूषण और नकदी ले उड़े। पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत बनी हुई है।...

 ज्वैलर्स शॉप से उड़ाए कीमती जेवरात
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 26 Jul 2017 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कानून व्यवस्था को धता बताते हुए बेखौफ चोर एक ज्वैलर्स शॉप में सेंध लगाकर कीमती आभूषण और नकदी ले उड़े। पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत बनी हुई है। व्यापारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त करने की मांग की है।हनुमान मंदिर के पास जेजे ग्लास गुमानीवाला निवासी उपेंद्र वर्मा पुत्र भंवर सिंह की वीरभद्र मार्ग पर स्थित शिवाजीनगर में अनमोल ज्वैलर्स के नाम किराए की दुकान है। बताया जा रहा है बुधवार तड़के दुकान मालिक मार्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्होंने ज्वैलर्स शॉप का शटर टूटा देख मोबाइल से उपेंद्र को सूचित किया। अनहोनी की आशंका पर ज्वैलर्स मौके पर पहुंचा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छानबीन करने पर शटर बीच से उठा हुआ था, जबकि ताले बंद मिले। पुलिस ने बताया कि शटर जैक लगाकर उठाया गया है। शटर खोलने के बाद दुकान में प्रवेश किया तो सामान अस्त-व्यस्त मिला। आलमारी खुली और लॉकर टूटा मिला। ज्वैलर्स ने बताया लॉकर में सोने और चांदी के जेवर थे, जिनकी अनुमानित कीमत पौने दो लाख होगी। इसके साथ ही गल्ले में रखी छह हजार रुपये की नकदी भी गायब मिली। ज्वैलर्स ने बताया कि मामले में पुलिस को तहरीर दे दी है।आईडीपीएल चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है। आर्टिफिशियल ज्वैलरी को हाथ नहीं लगाया ज्वैलर्स ने बताया कि चोर इतने शातिर थे कि शॉप के काउंटर पर सजी आर्टिफिशियल ज्वैलरी को हाथ तक नहीं लगाया। जिसमें गले के हार, अंगूठी आदि की विभिन्न रेंज है। पुलिस को आशंका है कि वारदात को किसी परिचित ने अंजाम दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें