ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशपावर ग्रिड कॉरपोरेशन बना टेबल टेनिस का चैंपियन

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन बना टेबल टेनिस का चैंपियन

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने भाखड़ा व्‍यास मैनेजमेंट बोर्ड को सीधे सेट्स में 3-0 से हराकर टेबल टेनिस की चैम्‍पियनशिप जीती। सतलुज जल विद्युत निगम ने विद्युत मंत्रालय को हराकर तीसरा स्‍थान...

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन बना टेबल टेनिस का चैंपियन
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 26 Feb 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड को 3-0 से हराकर टीम ने चैम्पियनशिप जीती

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड को सीधे सेट्स में 3-0 से हराकर टेबल टेनिस की चैम्पियनशिप जीती। सतलुज जल विद्युत निगम ने विद्युत मंत्रालय को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में 22 वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की टेबल टेनिस टूर्नामेंट का टीएचडीसी में आयोजन किया गया। दूसरे दिन टीम इवेंट में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड को सीधे सेट्स में 3-0 से हरा कर टीम चैम्पियनशिप जीती। बुधवार को टीम इवेंट के सारे लीग मैच खेले गये। प्रतियोगिता में विद्युत क्षेत्र के उपक्रमों की 10 टीमों ने भाग लिया। इसमें विद्युत मंत्रालय, एनएचपीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट, पावर फाईनेंस कॉरपोरेशन, रूरल इलैक्ट्रिीफेकेशन कॉरपोरेशन, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, पोस्को, सतलुज जल विद्युत निगम, दामोदर वैली कॉरपोरेशन तथा आयोजक टीम टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड शामिल है। इससे पहले टीएचडीसी के निदेशक कार्मिक विजय गोयल ने स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड का ध्वज फहराकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीजीएम कार्मिक डा एएन त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। गुरूवार को खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें