ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशऋषिकेश और मुनिकीरेती में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

ऋषिकेश और मुनिकीरेती में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने को पुलिस ने दिखाई ताकतबिना भय और प्रलोभन के मतदान करने की अपील कीऋषिकेश। हमारे संवाददातानिकाय चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अतिसंवेदनशील और...

फ्लैग मार्च निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने को पुलिस ने दिखाई ताकतबिना भय और प्रलोभन के मतदान करने की अपील कीऋषिकेश। हमारे संवाददातानिकाय चुनाव को निर्विघ्न  संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अतिसंवेदनशील और...
1/ 2फ्लैग मार्च निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने को पुलिस ने दिखाई ताकतबिना भय और प्रलोभन के मतदान करने की अपील कीऋषिकेश। हमारे संवाददातानिकाय चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अतिसंवेदनशील और...
फ्लैग मार्च निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने को पुलिस ने दिखाई ताकतबिना भय और प्रलोभन के मतदान करने की अपील कीऋषिकेश। हमारे संवाददातानिकाय चुनाव को निर्विघ्न  संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अतिसंवेदनशील और...
2/ 2फ्लैग मार्च निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने को पुलिस ने दिखाई ताकतबिना भय और प्रलोभन के मतदान करने की अपील कीऋषिकेश। हमारे संवाददातानिकाय चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अतिसंवेदनशील और...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 15 Nov 2018 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

निकाय चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अतिसंवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर अपनी ताकत का अहसास कराया। उन्होंने लोगों से 18 नवंबर को बिना भय मतदान करने और किसी भी व्यक्ति के प्रलोभन में नहीं आने का आह्वान किया।

गुरुवार को देहरादून रोड स्थित कोतवाली से पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत और कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च चंद्रेश्वरनगर, चंद्रभागा, मायाकुंड, वाल्मीकिनगर, जाटव बस्ती, आशुतोषनगर, शांतिनगर, बनखंडी, गंगानगर, सर्वहारानगर, कालेकीढाल, भरत विहार, बापूग्राम, गीतानगर आदि क्षेत्र से होकर गुजरा। सड़कों और गलियों में भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी रही। पुलिस के जवान कदमताल करते हुए आगे बढ़ रहे थे, उनके पीछे वाहन। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को लोकतंत्र का सजग प्रहरी बनने के लिए मतदान में बढ़ चढ़कर शामिल होने की अपील की। किसी व्यक्ति के भय व लालच में न आने, आदर्श आचार संहिता का पालन करने व चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में शासन प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया। फ्लैग मार्च में रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत, रानीपोखरी थाना प्रभारी पीडी भट्ट, एसएसआई मनोज नैनवाल, एसआई कुलदीप सिंह रावत, पवन कुमार समेत पुलिस फोर्स शामिल रही।उधर, मुनिकीरेती थाना पुलिस ने भी कैलास गेट, 14 बीघा, ढालवाला, आनंद विहार, शीशमझाड़ी, भजनगढ़ आदि क्षेत्रों में थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। मौके पर एसआई विनोद कुमार, विकेंद्र कुमार, नीरज रावत, अंशुल अग्रवाल, आशीष कुमार, शांति प्रसाद डिमरी, संदीप, सचिन रावत, सतवीर, प्रबोध, प्रदीप चौहान आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें