ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशशाश्वत जे पंडित ने जमकर झुमाया

शाश्वत जे पंडित ने जमकर झुमाया

मुनीकीरेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान में गंगा महोत्सव 2020 क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेले के दूसरे दिन फ्यूजन स्टार शाश्वत जे पंडित की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर...

शाश्वत जे पंडित ने जमकर झुमाया
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 24 Jan 2020 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मुनीकीरेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान में गंगा महोत्सव 2020 क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेले के दूसरे दिन फ्यूजन स्टार शाश्वत जे पंडित की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर झूमे। गंगा प्रदूषण थीम पर आयोजित नृत्य नाटक की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया गया। शुक्रवार को क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ सांसद तीरथ सिंह रावत और राज्यमंत्री ज्ञान सिंह नेगी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। गढ़वाल सांसद ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण में मेले अहम भूमिका निभाते हैं। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज मंजकोट, कीर्तिनगर की टीम की गंगा प्रदूषण थीम पर नृत्य नाटिका ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। स्थानीय प्रतिभाओं में नवरत्न डांस क्लासेज, द अट्रैक्शन ग्रुप की शानदार डांस प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में समां बांधा। देर शाम फ्यूजन स्टार शाश्वत जे पंडित की गढ़वाली प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए। देर रात तक बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में थिरकते नजर आए। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वतंत्र पत्रकार शशिभूषण मैठाणी को सम्मानित किया गया। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, राजेश्वर उनियाल, गजेंद्र सिंह, सुभाष चौहान, देवस्पति बिजल्वाण, महावीर खरोला, नरेंद्र नेगी, युगल ध्यानी, प्रिया डिमरी, जगमोहन कुड़ियाल, प्रशांत भट्ट, धर्मेंद्र नेगी, वासुदेव डोभाल, शंकर नौटियाल, सोनू ठाकुर, जितेंद्र रावत, अजय रमोला, पंकज रावत, गौरव खंडूरी, कैलाश जोशी, परीक्षित उनियाल, पंकज सेमवाल, अतुल उनियाल, जगबीर नेगी, सतीश चमोली, मुकेश कंसवाल, लखन बिजल्वाण, संजय बहुगुणा मौजूद थे।खिलाड़ियों ने दिखाया दमखममेले में सुबह ओपन कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न जगहों से खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पहले दिन लीग मैच खेले गए। फाइनल मैच शनिवार को होंगे। ओपन कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर दमखम दिखाया। स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लो और काफी पियोस्वच्छ सर्वेक्षण के प्रति अपने क्षेत्र को जागरूक करने को नगरपालिका मुनि की रेती ने अनूठी पहल अपनाई। क्रेजी मेले में पालिका ने एक कॉफी काउंटर लगाया है। जिसमें आकर्षक इनामों का कूपन फ्री में बांटा जा रहा है। इसमें लोगों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में भाग लेने की अपील हो रही है। साथ ही उनसे वोटिंग भी कराई जा रही है। इसके बाद वोट करने वालों को गरमा-गरम कॉफी और इनामों का कूपन फ्री में दिया जा रहा है। फोटो कैप्शन- 25 आरएसके- 7 शुक्रवार को मुनिकीरेती पूर्णानंद खेल मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें