ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश हाईवे चौड़ीकरण के दोहरे मापदंड पर भड़के लोग

हाईवे चौड़ीकरण के दोहरे मापदंड पर भड़के लोग

हरिद्वार बाईपास मार्ग पर अतिक्रमण के दोहरे मापदंड को लेकर प्रभावितों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रभावितों ने लोक निर्माण विभाग दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की मांग...


हाईवे चौड़ीकरण के दोहरे मापदंड पर भड़के
 लोग
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 29 Sep 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार बाईपास मार्ग पर अतिक्रमण के दोहरे मापदंड को लेकर प्रभावितों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रभावितों ने लोक निर्माण विभाग दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की मांग की। चेताया कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों को परेशान किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।सोमवार को गुमानीवाला, भट्टोवाला और मनसादेवी क्षेत्र के लोग रेलवे रोड स्थित लोनिवि कार्यालय पहुंचे। यहां विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि लोनिवि ने हरिद्वार बाईपास मार्ग पर वर्ष 2013 में श्यामपुर चौकी से मनसादेवी तिराहा तक 40 फीट तक अतिक्रमण चिह्नित किया था। तब अधिकांश लोगों ने खुद ही अवैध निर्माण को तोड़ दिया। वर्ष 2018 में फिर अतिक्रमण चिह्नित किया गया, तब भी पुराना पैमाना था। आरोप लगाया कि अब 2020 में मार्ग पर 50 मीटर के दायरे में आने वाले निर्माण को अतिक्रमण बताकर निशान लगाया। यही नहीं नोटिस भी थमा दिए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विभाग अतिक्रमण की आड़ में लोगों को प्रताड़ित कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण के पहले मापदंड के मुताबिक कार्रवाई करने की मांग उठायी। सहायक अभियंता आरसी कैलखुरा ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। मौके पर नंदन जोशी, अनुराग गर्ग, केशव भट्ट, मनोज गुसाईं, सोमप्रकाश, रवि जैन, सुभाष, बालकराम पैन्यूली आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें