ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशएसटीपी की गंदगी से ढालवाला के लोग परेशान

एसटीपी की गंदगी से ढालवाला के लोग परेशान

घनी आबादी वाले ढालवाला में नमामि गंगे योजना के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से उठ रहीं गंदगी से लोग नाराज हैं। उन्होंने परियोजना प्रबंधक से गंदगी से निजात दिलाने की मांग की।मंगलवार को ढालवाला के लोग...

एसटीपी की गंदगी से ढालवाला के लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 18 Feb 2020 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

नमामि गंगे के परियोजना प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

घनी आबादी वाले ढालवाला में नमामि गंगे योजना के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से उठ रहीं गंदगी से लोग नाराज हैं। उन्होंने परियोजना प्रबंधक से गंदगी से निजात दिलाने की मांग की।

मंगलवार को ढालवाला के लोग डीजीबीआर रोड स्थित पेयजल निगम के गंगा प्रदूषण ईकाई कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नमामि गंगे के परियोजना प्रबंधक संदीप कश्यप को ज्ञापन सौंपा। बताया कि ढालवाला में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी से दुर्गंध आ रही है। इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इससे वार्ड 10 और 11 सर्वाधिक प्रभावित हैं। गंदे पानी के जमाव से माहौल प्रदूषित हो रहा है। दुर्गंध के चलते घरों की खिड़की दरवाजे खोलना मुश्किल हो गया है। चेतावनी दी की यदि जल्द समस्या से निजात न मिली, तो क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे। मौके पर सभासद विनोद सकलानी, दिनेश व्यास, प्रेम सिंह पंवार, भोला दत्त काला, लक्ष्मी सिंह थलवाल, करण सिंह पंवार, विशालमणि पैन्यूली, भरतमणि कुड़ियाल, कमलेश्वर प्रसाद नौटियाल, चंद्रप्रकाश भट्ट, नवीन रतूड़ी, सुभाष कोठारी, गंगाराम बलूनी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें