ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशचिकित्सालय की पार्किंग में सिर्फ तीमारदारों के वाहन हो पार्क

चिकित्सालय की पार्किंग में सिर्फ तीमारदारों के वाहन हो पार्क

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश की पार्किंग में व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों के वाहन पार्क होने पर पूर्व दायित्वधारी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अस्पताल पार्किंग में सिर्फ तीमारदारों के वाहन पार्क करने...

चिकित्सालय की पार्किंग में सिर्फ तीमारदारों के वाहन हो पार्क
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 19 May 2020 02:43 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश की पार्किंग में व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों के वाहन पार्क होने पर पूर्व दायित्वधारी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अस्पताल पार्किंग में सिर्फ तीमारदारों के वाहन पार्क करने की मांग की।

पूर्व कांग्रेस प्रदेश महासचिव व दायित्वधारी जयपाल जाटव ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एनएस तोमर को ज्ञापन सौंपा। बताया कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश क्षेत्र में बड़ी संख्या में घायल व रोगी आते हैं। यहां चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केंद्र भी बनाया गया है, जहां सस्ती दवाइयां उपलब्ध होती है। लेकिन चिकित्सालय के पार्किंग ठेकेदार द्वारा जन औषधि केंद्र के गेट के समक्ष वाहन पार्क करवा दिया जाता है। जिससे लोग जन औषधि केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इतना ही नहीं पार्किंग ठेकेदार द्वारा अस्पताल की पार्किंग को सार्वजनिक पार्किंग के तौर पर उपयोग किया जा रहा है। जबकि यहां पार्किंग सिर्फ तीमारदारों व चिकित्सालय कर्मचारियों के लिए बनी है। लेकिन यहां दुकानदारों के वाहन पार्क हो रहे हैं। कई व्यापारियों के यहां वाहन महीनों महीनों तक पार्क रहते हैं। जिससे पार्किंग स्थल की सफाई भी नहीं हो पा रही है। यहां मच्छरों के प्रकोप के साथ गंदगी जमा हो रही है।यहां पार्किंग स्थल की सफाई करवाई जाए, साथ ही यहां सिर्फ तीमारदारों के वाहन ही पार्क किए जाए। जिससे यहां आने वाले रोगियों व तीमारदारों को परेशानी न हो। मौके पर सुनील गोस्वामी, प्रदीप जैन, जतिन जाटव, जोगेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें