ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशपांडवों ने किया गैंडा राक्षस का वध

पांडवों ने किया गैंडा राक्षस का वध

उत्तराखंड लोक संस्कृति संरक्षण समिति और सेवा टीएचडीसी की ओर से पांडव नृत्य के अंतिम दिन गैंडा वध नाटक का मंचन किया गया। गैंडा राक्षस वध की जीवंत नाटिका देखकर दर्शक रोमांचित...

पांडवों ने किया गैंडा राक्षस का वध
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 06 Jan 2019 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड लोक संस्कृति संरक्षण समिति और सेवा टीएचडीसी की ओर से पांडव नृत्य के अंतिम दिन गैंडा वध नाटक का मंचन किया गया। गैंडा राक्षस वध की जीवंत नाटिका देखकर दर्शक रोमांचित हुए।

चौदहबीघा पुल मैदान में आयोजित पांडव नृत्य के पांचवें दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक खटीमा पुष्कर सिंह धामी, कार्यक्रम अध्यक्ष आशाराम व्यास, कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिनेश व्यास, हर्षमणि व्यास व थाना प्रभारी मुनिकीरेती आरके सकलानी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। विधायक धामी ने मनुष्य जीवन को ईश्वर की सबसे सुंदर रचना बताया। कहा कि मनुष्य जीवन का ध्येय मैत्री व सहायतापूर्ण होना चाहिए। धामी ने पांडव नृत्य के आयोजकों की जमकर प्रशंसा की। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में पहाड़ की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। सचिव नरेंद्र मैठाणी ने उत्सव ग्रुप व समस्त जनता का आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी सुशील नौटियाल ने बताया कि युवाओं को हमारी संस्कृति से परिचय करवाने के लिए समय- समय पर समिति के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे। पांडव नृत्य के दौरान उत्सव ग्रुप की ओर से गैंडा वध नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी गई। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी कार्यक्रम में पहुंचे। मौके पर गजेंद्र सिंह, हिकमत नेगी, अजय रमोला, विशालमणि पैन्यूली, रवि शास्त्री, संजय गोदियाल, जितेंद्र भट्ट, सुनील थपलियाल, रामकृष्ण पोखरियाल, ओमप्रकाश राणा, गोपाल चौहान, जनार्दन कैरवान, राजेश राणा, मनोज द्विवेदी, धीनीराम बिंजौला, मदन शर्मा, गजेंद्र कंडियाल, भगवती प्रसाद रतूड़ी, विरेंद्र सकलानी, बीना जोशी, निर्मला उनियाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें