ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशकांवड़ से पहले गड्ढा मुक्त हो सड़कें

कांवड़ से पहले गड्ढा मुक्त हो सड़कें

एसडीएम नरेंद्रनगर ने ली अधिकारियों की बैठक एसडीएम नरेंद्रनगर ने ली अधिकारियों की बैठक एसडीएम नरेंद्रनगर ने ली अधिकारियों की बैठक एसडीएम नरेंद्रनगर ने ली अधिकारियों की बैठक एसडीएम नरेंद्रनगर ने ली...

कांवड़ से पहले गड्ढा मुक्त हो सड़कें
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 07 Jul 2018 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

कांवड़ यात्रा से पहले सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए। विभागीय अधिकारी 20 जुलाई तक सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ले। इसके बाद कमी पाये जाने पर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। शनिवार को मुनिकीरेती नगरपालिका सभागार में 27 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा निर्विघ्न कराने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों साथ एसडीएम ने बैठक ली। उसमें यह निर्देश दिए।एसडीएम नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चौहान ने पेयजल, शौचालय, पार्किंग,बिजली, सड़क, व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बने गड्ढों पर नराजगी जाहिर की। पीडब्लूडी नेशनल हाईवे से शीघ्र गड्ढों का भरान करने को कहा। लोक निर्माण विभाग को सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। नगर निगम को मुनिकीरेती क्षेत्र में साफ-सफाई चाक चौबंद रखने को कहा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे। मौके पर सीओ जेपी जुयाल, तसीलदार विजयपाल सिंह तोपवाल, एआरटीओ टिहरी ज्योतिशंकर मिश्रा, नायब तहसीलदार वीरेंद्र दत्त भट्ट, एसडीओ वन विभाग नरेन्द्रनगर डीपी बलूनी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, एसडीओ ऊर्जा निगम मुनिकीरेती सौरभ चमोली, जलकल अभियंता अरूण विक्रम सिंह रावत, अधिशासी अभिंयता लोक निर्माण विभाग मोहम्मद आरिफ खान, उपशिक्षाधिकारी पंकज उत्प्रेती, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी, पूर्ति निरीक्षक संतोष भट्ट, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग एमएस बलूनी, टिहरी जिला पंचायत कर अधिकारी सतीश बिजल्वाण, पीडब्लूडी श्रीनगर डिवीजन के कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद खालिद मलिक, रोशन रतूड़ी, राकेश सेंगर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें