ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशएम्स ऋषिकेश में ऑनलाइन ओपीडी शुरू

एम्स ऋषिकेश में ऑनलाइन ओपीडी शुरू

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ऑनलाइन ओपीडी शुरू हो गई है। विशेषज्ञ डॉक्टर ओपीडी में मरीजों की जांच कर रहे...

एम्स ऋषिकेश में ऑनलाइन ओपीडी शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 01 Aug 2020 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ऑनलाइन ओपीडी शुरू हो गई है। विशेषज्ञ डॉक्टर ओपीडी में मरीजों की जांच कर रहे हैं। चार माह बाद ओपीडी शुरू होने से मरीजों को राहत मिली है। लॉकडाउन से पहले प्रतिदिन तीन हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आते थे। ऑनलाइन ओपीडी में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।ऋषिकेश एम्स में ऑनलाइन ओपीडी शुरू हो गई है। विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच कर रहे है। इससे लोगों को राहत मिली है। लॉकडाउन के चलते बीते चार माह से ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान थे। एम्स की ओपीडी में पश्चमी यूपी,हिमाचल समेत उत्तराखंड से बडी संख्या में मरीज इलाज को आते हैं। लॉकडाउन से पहले तीन हजार से अधिक मरीज प्रतिदिन इलाज को आते थे। एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि ऑनलाइन ओपीडी शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करते ही मरीज को ओपीडी में आने का समय बताया जाता है। इसके बाद उन्हें संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर के पास भेज दिया जाता है। निदेशक ने बताया कि मरीजों के ऑपरेशन भी शुरू कर दिये गये हैं। लेकिन इससे पहले संबंधित मरीज का कोविड टेस्ट किया जाता है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही ऑपरेशन किये जाते हैं। बताया के ऑनलाइन ओपीडी में भी प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ मरीज इलाज को आ रहे हैं।फोटो-2 आरएसके 9 एम्स में ऑनलाइन ओपीडी शुरू होने से मरीजों को मिली राहत।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें