ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशपांच माह बाद फिर खुलेगी पुरानी सब्जी मंडी

पांच माह बाद फिर खुलेगी पुरानी सब्जी मंडी

पांच माह बाद जीवनीमाई मार्ग स्थित पुरानी सब्जी मंडी फिर खुलेगी। पहले चरण में करीब तीस दुकानें खोलने की योजना है। लेकिन फड़ रेहड़ी लगाने पर अभी प्रतिबंध...

पांच माह बाद फिर खुलेगी पुरानी सब्जी मंडी
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 09 Sep 2020 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पांच माह बाद जीवनीमाई मार्ग स्थित पुरानी सब्जी मंडी फिर खुलेगी। पहले चरण में करीब तीस दुकानें खोलने की योजना है। लेकिन फड़ रेहड़ी लगाने पर अभी प्रतिबंध रहेगा। दुकानें खुलने से शहरवासियों को फल-सब्जी खरीदने में राहत मिलेगी। लॉकडाउन के चलते बीती 22 मार्च से पुरानी फुटकर सब्जी की दुकानें बंद हैं। लॉकडाउन में छूट मिलने पर ऋषिकेश में बाजार पूरी तरह से खोल दिए गए हैं, लेकिन जीवनीमाई रोड स्थित पुरानी फुटकर सब्जी मंडी नहीं खोली गई। फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता कई दिनों से समिति प्रशासन से मंडी खोलने की मांग कर रहे थे। समिति का तर्क था कि जब बाजार खोल दिए और भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में फुटकर सब्जी मंडी को भी खोल देना चाहिए ताकि पिछले कई महीनों से बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सके। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने भी प्रशासन से रोजगार हित में सब्जी मंडी खोलने की गुहार लगायी थी। प्रशासन ने समिति और व्यापारिक संगठनों की मांग को गंभीरता से लेकर पुरानी सब्जी मंडी को फिर से खोलने पर विचार किया। उपजिलाधिकारी वरूण चौधरी ने बताया कि जीवनी माई रोड स्थित पुरानी फुटकर सब्जी मंडी में पक्की दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी है। इसके लिए प्रत्येक विक्रेता को शपथ पत्र देना होगा, इसमें उल्लेख करना होगा कि कोरोना की रोकथाम के उपाय करूंगा। उल्लंघन करने पर दुकान बंद कर दी जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें