ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। पुलिसकर्मियों ने मतदाताओं को लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए शपथ ली। शुक्रवार को ऋषिकेश कोतवाली परिसर में कोतवाल...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 25 Jan 2020 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। पुलिसकर्मियों ने मतदाताओं को लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए शपथ ली।

शुक्रवार को ऋषिकेश कोतवाली परिसर में कोतवाल रितेश साह ने जवानों को शपथ दिलाई। कोतवाल ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए। निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने के लिए किसी भी प्रलोभन में नहीं आने की जरूरत है। मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमकांत भूषण, उपनिरीक्षक चिंतामणि मैठाणी आदि पुलिसकर्मी थे। उधर, रानीपोखरी में राकेश साह ने पुलिस कर्मियों को लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। जबकि डोईवाला में कोतवाल राकेश गुसाईं ने पुलिकर्मियों का मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें