ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशनौनिहालों ने पी दो बूंद जिदंगी की

नौनिहालों ने पी दो बूंद जिदंगी की

राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों को पोलिया ड्रॉप पिलाई गई। बच्चों व उनके अभिभावकों को पोलियो से बचाव की जानकारी भी दी...

नौनिहालों ने पी दो बूंद जिदंगी की
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 18 Jun 2019 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों को पोलिया ड्रॉप पिलाई गई। बच्चों व उनके अभिभावकों को पोलियो से बचाव की जानकारी भी दी गई।

मंगलवार को भानियावाला स्थित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन इंडिया स्कूल में समर कैंप में आशा कार्यकत्री बबीता चौहान और शकुंतला ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई। कहा कि पोलियो उन्मूलन सभी के सहयोग से संभव है। उन्होंने कहा कि रोग धर्म और जाति नहीं पहचानती, यह रोग बच्चों को अपंग बना देता है। उन्होंने 0-5 साल की आयु के सभी बच्चों के अभिभावकों से बच्चों को पोलियों की दो बूंद दवा पिलाने की अपील की। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके स्वस्थ रहने से ही देश स्वस्थ रहेगा। मौके पर फाउंडेशन के सह- संस्थापक व एमएसडब्ल्यू विशेषज्ञ संतोष बुड़ाकोटी, दीपालिका नेगी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें