ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशअब 25 सितंबर तक भर सकते हैं प्रवेश फार्म

अब 25 सितंबर तक भर सकते हैं प्रवेश फार्म

पीजी कॉलेज ने प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं को एक ओर अवसर प्रदान किया है। कॉलेज प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन और फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी है। यह मौका गंवाया तो...

अब 25 सितंबर तक भर सकते हैं प्रवेश फार्म
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 21 Sep 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पीजी कॉलेज ने प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं को एक ओर अवसर प्रदान किया है। कॉलेज प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन और फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी है। यह मौका गंवाया तो प्रवेश से वंचित रह जाएंगे।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम, बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अभी तक 2260 ऑनलाइन आवेदन हो चुके हैं। कॉलेज प्रशासन ने ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 सितंबर तय की थी।कॉलेज प्रशासन ने अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि अपरिहार्य कारणों से ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित छात्र-छात्राओं को मौका मिल सके। लिहाजा कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 23 सितंबर और फार्म भरने की आखिरी तारीख 25 सितंबर तय की है।कॉलेज प्राचार्या डा. सुधा भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए तिथि आगे बढ़ाई गई है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए छात्र अब 23 सितंबर तक पंजीकरण कर सकेंगे। 25 सितंबर तक आवेदन पत्र भर सकेंगे । बताया कि छात्र हितों को देखते तारीख आगे बढ़ाई गई है।इंसेट...ऑनलाइन जारी होगी मेरिट लिस्टप्रवेश प्रभारी डा. दयाधर दीक्षित ने बताया कि 25 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 सितंबर तक पहली मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है। बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस बार मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड की जाएगी। लिहाजा प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र कॉलेज नहीं आए। कॉलेज वेबसाइट पर समय-समय पर सभी जानकारी मिलती रहेगी। स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों के वार्षिक परीक्षा के परिणाम आने पर उन्हें स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश का अवसर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें