ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशखाने पीने के सामान की कालाबाजारी की तो खैर नहीं

खाने पीने के सामान की कालाबाजारी की तो खैर नहीं

कोरोना वायरस से निपटने को लागू लॉकडाउन के दौरान आवश्यक उपभोक्ता सामान की कालाबाजारी की तो खैर नहीं। प्रशासन शिकायत मिलने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज...

खाने पीने के सामान की कालाबाजारी की तो खैर नहीं
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 26 Mar 2020 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस से निपटने को लागू लॉकडाउन के दौरान आवश्यक उपभोक्ता सामान की कालाबाजारी की तो खैर नहीं। प्रशासन शिकायत मिलने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराएगा। जरूरत पड़ने पर दुकान भी सीज हो सकती है। उधर, जीएमवीएन उपाध्यक्ष कृष्णकुमार सिंघल ने भी ऋषि गैस एजेंसी पहुंचकर उपभोक्ताओं का आ रही परेशानी को जल्द दूर करने को कहा। शहर में लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न, सब्जी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी और मनमाने दाम वसूलने की शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर एसडीएम प्रेमलाल ने पूर्ति विभाग और पेट्रोल पंप मालिकों की बैठक ली। शहर में सुबह 7 से 10 बजे खुल रही आवश्यक सेवाओं की दुकानों पर खाने पीने का सामान खरीदने को टूट रही भीड़ के कारण कालाबाजारी की आशंका पर चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कहा कि कालाबाजारी और मनमाने दाम वसूलने की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को प्रत्येक दुकान के बाहर सामान का स्टॉक और रेट लिस्ट चस्पा करवाने का निर्देश दिया। बैठक में भरत विहार स्थित ऋषि गैस एजेंसी में पिछले तीन सप्ताह से घरेलू गैस सिलेंडर की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को आ रही दिक्कत को दूर किए जाने के निर्देश दिए। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित डिपो से संपर्क साधा है। उन्होंने गुरुवार शाम से आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद जताई है। पेट्रोल पंप मालिकों ने शहर में एक साथ सभी पेट्रोल पंप को नहीं खोलने की मांग उठाई। पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल ने उनकी मांग को ठुकरा दिया। निर्देश दिया कि सभी पेट्रोल पंप खुलेंगे। मौके पर तहसीलदार रेखा आर्य, पूति विभाग सहायक रजत आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें