तलवार से ज्यादा जानलेवा है नशा
नेहरू युवा केंद्र देहरादून ने नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और अधिवक्ता अभिनव शर्मा ने किया। उन्होंने...

नेहरू युवा केंद्र देहरादून ने नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों का सेवन विषय पर कार्यशाला आयोजित की। जिसमें युवाओं को नशे से दूर रहने को जागरूक किया गया। सोमवार को सॉफ्ट्रॉनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी डोईवाला में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता अभिनव शर्मा ने किया। नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आज के समय बच्चे नशे की ओर बढ़ रहा है। नशे की लत में पड़ने वाला व्यक्ति जीवनभर इसे नहीं छोड़ पाता। छोटे-छोटे बच्चे, युवा नशे की लत में पड़कर अपना भविष्य और शरीर बर्बाद कर रहे हैं। अधिवक्ता अभिनव शर्मा ने कहा कि आप किसी को तलवार से मरोगे तो इतना असर नहीं करेगा, जितना कि किसी को नशे का आदी बना दोगे। नशा तलवार से ज्यादा घातक है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ ही पूरे परिवार को तबाह करता है। नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक आसिफ हसन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नशे मुक्ति के लिए जागरूक होना होग, तभी हमारा देश विकसित बन सकेगा। मौके पर एक मदद ब्लड ग्रुप समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन, हरविंदर सिंह, जितेन्द्र रतूड़ी, पूर्व सैनिक जमील अहमद, आसिफ हसन, शहदाब हसन, वैशाली आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।