फुटबॉल टूर्नामेंट में रनर अप रही टीम का सम्मान
कारबेरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में एनडीएस के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्हें विद्यालय प्रबंधकों ने सम्मानित किया।
कारबेरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में एनडीएस के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसको लेकर बुधवार को विद्यालय प्रबंधकों ने विद्यालय के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। एनडीएस विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज तथा व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज ने विद्यालय के खिलाड़ियों को बधाई दी। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी ने कहा कि बीती 31 जुलाई से 6 अगस्त तक देहरादून डालनवाला स्थित कारमन स्कूल में 'कारबेरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट' हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों की 23 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस टूर्नामेंट में विद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रनर अप ट्राफी जीती। जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है। इस दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।