ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशएनसीसी ने निकाली जनजागरूकता रैली

एनसीसी ने निकाली जनजागरूकता रैली

शहरवासियों को स्वच्छता के लिये किया जागरूक एनसीसी ने निकाली जनजागरूकता रैली एनसीसी ने निकाली जनजागरूकता रैली एनसीसी ने निकाली जनजागरूकता रैली एनसीसी ने निकाली जनजागरूकता रैली एनसीसी ने निकाली...

एनसीसी ने निकाली जनजागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 20 Sep 2018 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री भरत मंदिर इण्टर कॉलेज ऋषिकेश की एनसीसी यूनिट ने स्वच्छता अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकाली। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। गुरूवार को शान्तिनगर,गंगानगर, बनखंडी क्षेत्र में रैली निकाली गई। मेजर गोविन्द सिंह रावत के नेतृत्व में प्रधानाचार्य दिवाकर भानू प्रताप सिंह रावत ने कैडेट्स को हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता अभियान के लिए रवाना किया। प्रधानाचार्य दिवाकर भानू प्रताप सिंह रावत ने कहा कि स्वच्छता का कोई विकल्प नहीं है। अगर हम अपने क्षेत्र,घर,आसपास स्वच्छता रखेंगे तो बीमारियों से भी बचाव होगा। मेजर गोविन्द सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सम्पूर्ण देश में स्वच्छता अभियान चलाकर देश को बीमारियों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वच्छ वातावरण से ही देश का विकास सम्भव है। इस अवसर पर सूबेदार लक्ष्मण सिंह, नायक महिपाल सिंह,लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल, विकास नेगी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें