Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsNainital Bank Celebrates 104th Foundation Day with School Children in Doiwala
आर्थिक उन्नति से जोड़ती है वित्तीय समझ

आर्थिक उन्नति से जोड़ती है वित्तीय समझ

संक्षेप: नैनीताल बैंक की डोईवाला शाखा ने अपने 104 वें स्थापना दिवस का समारोह राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशवपुरी में मनाया। इस अवसर पर बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बैंक...

Fri, 1 Aug 2025 06:04 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेष
share Share
Follow Us on

नैनीताल बैंक की डोईवाला शाखा ने बैंक का 104 वां स्थापना दिवस समारोह राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशवपुरी में बच्चों और शिक्षकों के साथ मनाया। कार्यक्रम में बच्चों को पढ़ाई के लिए स्टेशनरी वितरित की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बैंक की शाखा प्रबंधक सुदीप्ति नेगी ने बैंक की स्थापना के उद्देश्यों, कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं क्षेत्र के समाजसेवियों की दूरदृष्टि और आर्थिक आत्मनिर्भरता के प्रति समर्पण ने वर्ष 1922 में नैनीताल बैंक की आधारशिला रखी। अपनी स्थापना के समय से ही बैंक अपने उद्देश्यों को पूरा करने के साथ ही जन जन की आर्थिक आत्मनिर्भरता, स्वरोजगार के संसाधनों में सहयोग तथा उद्योगों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने वित्तीय साक्षरता पर जोर देते हुए कहा, आवश्यक वित्तीय समझ हमेशा आर्थिक उन्नति से जोड़ती है। बैंकों में खाता खुलवाना सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि बैंकों के माध्यम से लेन-देन हमेशा सुरक्षित रहता है। बैंक किसी स्वरोजगार को स्थापित करने में, आवास बनाने में, शिक्षा पर होने वाले व्यय संबंधी जिम्मेदारियों को निभाने में हमेशा सहयोग करता है। उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। स्कूल की प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी बिष्ट ने स्थापना दिवस पर बैंक की ओर से बच्चों को स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने पर बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।