Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsMunicipal Team Launches Anti-Encroachment Drive in Muni Ki Reti-Dhalwala

अतिक्रमण पर चला नगर पालिका प्रशासन का डंडा

नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने आस्था पथ और गंगा घाटों से रेहड़ी और फड़ों को हटाया और तीन रेहड़ियों को जब्त किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 18 March 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण पर चला नगर पालिका प्रशासन का डंडा

नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान आस्था पथ एवं गंगा घाटों से रेहड़ी और फड़ों को हटाया गया। इस दौरान टीम ने तीन रेहड़ियों को जब्त भी किया। मंगलवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ खाराश्रोत घाट पहुंची। अचानक हुई कार्रवाई से यहां अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में अतिक्रमणकारी अपना समेटने लगे। इस दौरान टीम ने तीन रेहड़ियों को जब्त किया। इसके बाद टीम ने आस्था पथ में खड़ी रेहड़ियों और फड़ों के अवैध अतिक्रमण को हटाया। नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि आस्था पथ और घाटों की सुंदरता को बिगाड़कर अवैध अतिक्रमण करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसके तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से घाटों और आस्था पथ की सुंदरता को बनाए रखने की अपील की। मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें