ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशबच्चों के लिए मां का दूध अमृत समान: डा. राकेश कक्कड़

बच्चों के लिए मां का दूध अमृत समान: डा. राकेश कक्कड़

बच्चों के लिए मां का दूध अमृत समान: डा. राकेश कक्कड़ बच्चों के लिए मां का दूध अमृत समान: डा. राकेश कक्कड़ बच्चों के लिए मां का दूध अमृत समान: डा. राकेश कक्कड़ बच्चों के लिए मां का दूध अमृत समान: डा....

बच्चों के लिए मां का दूध अमृत समान: डा. राकेश कक्कड़
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 07 Aug 2018 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत डोईवाला व आसपास क्षेत्र में लोगों को स्तनपान की महत्ता बताई गई। मंगलवार को हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से हिमालयन अस्पताल, सीएचसी डोईवाला व आसपास के इलाकों में स्तनपान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। हिमालयन अस्पताल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वहां उपस्थित लोगों को बताया गया कि स्तनपान बच्चे के लिए अमृत हैं। बच्चे को 6 माह तक मां का ही दूध पिलाएं व 6 माह के बाद दो साल तक आहार के साथ मां का दूध पिलाते रहें। इससे बच्चे में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी। विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कक्कड़ ने बताया कि मां के दूध में प्रोटीन, वसा कैलोरी, लैक्टोज, विटामिन, लोहा व पानी की मात्रा पर्याप्त रूप में होती है। शिशु के लिए मां का दूध मस्तिष्क विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है, साथ ही आगे चलकर जो बच्चे मां का दूध लेते हैं, उनमें डायबटीज व हाइपरटेंशन होने की संभावना कम रहती है। डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि स्तनपान कराने से स्तन कैंसर की संभावना कम रहती है। हिमालयन अस्पताल में नुक्कड़ नाटक व पोस्टरों के माध्यम से बताया कि स्तनपान कराने से बच्चे में मोटापा होने की संभावन कम होती है। कहा कि स्तनपान कराने वाली मां को ध्रूमपान व शराब के सेवन से बचना चाहिए। मौके पर डॉ. जंयती सेमवाल, डॉ. रूचि, डॉ. विधिशा बल्लव, डॉ. शिल्पी, डॉ. धीरज व डॉ. नेहा शर्मा उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें