ऋषिकेश में कोरोना कर्फ्यू का मिलाजुला असर
तीर्थनगरी ऋषिकेश में कोविड कर्फ्यू का पहले दिन मिलाजुला असर रहा। सुबह दून रोड, हरिद्वार रोड पर सामान्य दिनों की तरह चहल पहल नजर आयी। वहीं, पुलिस ने...

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता
तीर्थनगरी ऋषिकेश में कोविड कर्फ्यू का पहले दिन मिलाजुला असर रहा। सुबह दून रोड, हरिद्वार रोड पर सामान्य दिनों की तरह चहल पहल नजर आयी। वहीं, पुलिस ने सड़क पर बेवजह सरपट दौड़ रहे दुपहिया और चार पहिया वाहनों को रोका। वजह स्पष्ट नहीं करने पर पुलिस ने ऐसे लोगों के चालान भी किए।
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लागू कोविड कर्फ्यू का ऋषिकेश में व्यापक असर नहीं दिखा। आवश्यक सेवा की दुकानें, परचून, फल, सब्जी, डेयरी, मेडिकल स्टोर खुले रहे। कई जगह जरूरत का सामान और दवा खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रही। इसके चलते देहरादून रोड और हरिद्वार रोड पर ऐसा नहीं लगा की कर्फ्यू है। सामान्य दिनों की तरह इन स्थानों पर आवश्यक सेवाओं की दुकानों के आगे आड़े-तिरछे वाहन खड़े रहे। लोग दुपहिया और चार पहिया वाहनों से आवाजाही करते नजर आए।
दोपहर 12 बजे कर्फ्यू का पालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस हरकत में आयी और घाट चौक, नटराज चौक, कोयलघाटी तिराहा पर सघन चेकिंग शुरू कर दी। वाहन रोककर घर से बाहर निकलने की वजह पूछी। लोगों ने सब्जी, दवा आदि खरीदने के लिए बाजार आने की बात कही। पुलिस के साक्ष्य मांगने पर लोग बगले झांकने लगे। बहाना होने पर पुलिस ने चालान किए।
इंसेट-----
पहाड़ की सवारियां भटकती रहीं
ऋषिकेश। कोविड कर्फ्यू के चलते मंगलवार को भी पहाड़ी रूटों पर बसें कम ही चलीं। इससे ऋषिकेश से पहाड़ जाने वाली सवारियां वाहनों का इंतजार करती नजर आईं। रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग और पौड़ी रूट पर परिवहन व्यवस्था प्रभावित रही। एक बस चालक ने बताया कि 50 प्रतिशत सवारी बिठाने की बाध्यता के चलते भी दिक्कत आ रही है। 42 सीटर में बस जब तक 20 सवारी नहीं होगी, तब रूट पर रवाना नहीं हो रहे। इससे यात्रित्रों को गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है।
यहां सन्नाटा नजर आया
ऋषिकेश। कोविड कर्फ्यू का व्यापक असर शहर के घाट रोड, क्षेत्र रोड, लाजपत रोड, मुखर्जी मार्ग, पुराना भरत मंदिर मार्ग, तिलक मार्ग पर नजर आया। यहां व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। लोग भी यहां घरों से बाहर नहीं निकले।
फोटो कैप्शन 28 आरएसके 01 ऋषिकेश में कोविड कर्फ्यू के दौरान खुली परचून की दुकान से सामान खरीदते लोग।
फोटो कैप्शन 28 आरएसके 03 ऋषिकेश के घाट चौक पर सरपट दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करती पुलिस।
फोटो कैप्शन 28 आरएसके 04 ऋषिकेश के संयुक्त यात्रा बस अड्डा में बसों का इंतजार करते पहाड़ जाने वाले लोग।
फोटो कैप्शन 28 आरएसके 06 ऋषिकेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान घाट रोड पर पसरा सन्नाटा।
फोटो कैप्शन 28 आरएसके 08 ऋषिकेश में सामान्य दिनों की तरह दून रोड पर चहल-पहल नजर आई।
फोटो कैप्शन 28 आरएसके 09 ऋषिकेश में दून रोड स्थित मेडिकल स्टोर के बाहर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते लोग।
फोटो कैप्शन 28 आरएसके 13 ऋषिकेश पहुंचे डोईवाला के दो युवकों का चालान करती पुलिस।
