ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशहरिपुरकला में चोरी का खुलासा

हरिपुरकला में चोरी का खुलासा

प्रोविजन स्टोर में नाबालिगो ने लगाई थी सेंध प्रोविजन स्टोर में नाबालिगो ने लगाई थी सेंध प्रोविजन स्टोर में नाबालिगो ने लगाई थी सेंध प्रोविजन स्टोर में नाबालिगो ने लगाई थी सेंध प्रोविजन स्टोर में...

हरिपुरकला में चोरी का खुलासा
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 20 Sep 2018 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिपुरकला स्थित प्रोविजन स्टोर में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। मामले में हत्थे चढ़े दो आरोपी नाबालिग हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने गल्ले से उड़ाई नकदी और एटीएम कार्ड बरामद कर लिया है। पुलिस दोनों को किशोर न्यायबोर्ड में पेश करेगी।रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुरकला में मंगलवार की रात विमल शर्मा पुत्र स्व. जितेंद्र शर्मा के शर्मा प्रोविजन स्टोर का ताला तोड़कर चोर गल्ले से हजारों की नकदी और दो एटीएम कार्ड ले उड़े थे। बुधवार सुबह प्रोविजन स्टोर स्वामी की तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। गुरुवार को मोतीचूर नदी के पास बस्ती में दबिश देकर पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा। थाने लाने पर कड़ी पूछताछ में उन्होंने प्रोविजन स्टोर में चोरी का जुर्म कबूल लिया। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि हत्थे चढ़े आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच है। दोनों नेपाली मूल के हैं। यहां दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिजनों के साथ रहते हैं। उनके कब्जे से चोरी के 43 हजार में से 20,320 रुपये और दो एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि किशोरों को निर्धारित समय पर किशोर न्यायबोर्ड देहरादून में पेश किया जाएगा। टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर, विक्रम सिंह, हिमानी गहतोड़ी, कांस्टेबल सचिन सैनी, कैलाश पंवार, धर्मपाल, योगेंद्र सिंह शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें