Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsMental Health Awareness Week Rangoli and Photography Competitions Held at AIIMS Rishikesh
आपातकाल में मानसिक मनोवेदना को रंगों से उकेरा

आपातकाल में मानसिक मनोवेदना को रंगों से उकेरा

संक्षेप: ऋषिकेश के एम्स में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत रंगोली और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने मनोवेदना को प्रदर्शित किया। रंगोली में पूजा और अनुप्रिया की जोड़ी ने पहला स्थान...

Thu, 9 Oct 2025 07:31 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेष
share Share
Follow Us on

एम्स ऋषिकेश में विश्व मानसिक स्वास्थ सप्ताह के तहत गुरुवार को रंगोली और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने आपातकाल के दौरान मनोवेदना को प्रदर्शित करते जीवंत चित्रण प्रस्तुत किए। रंगोली में पूजा और अनुप्रिया की जोड़ी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में सुंदरपाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। ऋषिकेश एम्स में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जन जागरूकता के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन दिनों विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जा रहा है। संस्थान के मनोचिकित्सा विभाग, कॉलेज ऑफ नर्सिंग और आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में संस्थान के मेडिकल स्टूडेंन्ट्स, नर्सिंग छात्राओं और अन्य स्टाफ ने प्रतिभाग किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मनोचिकित्सा विभाग के हेड डॉ. अनिंद्या दास ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में पूजा और अनुप्रिया की जोड़ी को पहले, रिया और काजल की जोड़ी दूसरे तथा पायल और अंजली की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही, जबकि फोटोग्राफी प्रतियोगिता में सुंदरपाल को प्रथम, संजना कामरा को द्वितीय एवं अरुण रवि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मौके पर निर्णायक मंडल की भूमिका में मनोचिकित्सा विभाग के डॉ. अनिंद्या दास, डॉ. रवि गुप्ता, डॉ. जितेंद्र रोहिल्ला के अलावा फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉ. आशीष भूते और डॉ. राजेश कुमार सहित कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डॉ. मलार कोटी, प्रतियोगिता की कॉर्डिनेटर प्रिया सिंह आदि मौजूद रहे।