Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsMental Health Awareness Rally at AIIMS Rishikesh Marks End of World Mental Health Week
रैली निकाल मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का दिया संदेश

रैली निकाल मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का दिया संदेश

संक्षेप: विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के समापन पर एम्स ऋषिकेश में जागरूकता रैली निकाली गई। मनोचिकित्सा विभाग, कॉलेज ऑफ नर्सिंग और आयुष विभाग ने मिलकर इस रैली का आयोजन किया। निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने मानसिक...

Tue, 14 Oct 2025 06:52 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेष
share Share
Follow Us on

विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के समापन पर मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का संदेश दिया गया। एम्स ऋषिकेश में बीते एक सप्ताह से मनाये जा रहे विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के समापन पर जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मनोचिकित्सा विभाग, कॉलेज ऑफ नर्सिंग और आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक जन जागरूकता रैली भी निकाली गयी। रैली संस्थान परिसर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मुख्य आडिटोरियम के निकट समाप्त हुई। निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के बिना शारीरिक स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मानवीय आपदा की परिस्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य संवर्धन के लिए अत्यंत आवश्यक है। मनोचिकित्सा विभाग की हेड डॉ. अनिन्द्या दास ने सप्ताह भर आयोजित विभिन्न गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री बलिजा, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो स्मृति अरोड़ा, सीएनओ अनिता रानी कंसल, मनोचिकित्सा विभाग के डॉ. विशाल धीमान, डॉ. जितेंद्र रोहिल्ला, प्रिया सिंह, डॉ. सचिन कुमार द्विवेदी आदि शामिल थे।