न्यू आवास-विकास में नियम विरुद्ध निर्माण ध्वस्त
शहर में एमडीडीए ने नियम विरुद्ध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है। सोमवार को न्यू आवास-विकास में एक अपार्टमेंट में नक्शे के खिलाफ निर्माण को ध्वस्त किया गया। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि अवैध...

शहर में नियम विरुद्ध निर्माण के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई जारी है। सोमवार को न्यू आवास-विकास में एक अपार्टमेंट में नक्शे से इतर निर्माण को एमडीडीए की टीम ने ध्वस्त करवाया। कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि निर्माणकर्ता को पूर्व में प्राधिकरण की ओर से पक्ष के साथ दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें नक्शे के विरुद्ध अपार्टमेंट के विभिन्न तलों पर निर्माण पाया गया। बताया कि अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है। क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर निर्माण करने वालों को लगातार चिहि्नत किया जा रहा है।
मालूम हो कि, पिछले कुछ महीनों में एमडीडीए की टीम नियम विरुद्ध बन रहे दर्जनभर निर्माणाधीन भवनों को सील कर चुकी है। जबकि, न्यू आवास-विकास क्षेत्र में ही दो भवनों के नक्शे से इतर निर्माण को ध्वस्त भी किया गया है। कार्रवाई के दौरान एमडीडीए के सहायक अभियंता शशांक सक्सेना आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




