Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशMartyr Hemir Pokhariyal Remembered on 6th Death Anniversary

शहीद दिल और दिमाग में सदैव रहते हैं जिंदा: प्रेमचंद अग्रवाल

बुधवार को गुमानीवाला भट्टोवाला में शहीद हमीर पोखरियाल की 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। शहीद हमीर पोखरियाल ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ते हुए जीवन गवाया था।

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 7 Aug 2024 11:23 AM
share Share

शहीद हमीर पोखरियाल की 6वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें याद किया गया। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिस घर, परिवार से सैनिक निकलते हैं, वह घर और परिवार पूजनीय होता है। उस परिवार पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है। बुधवार को गुमानीवाला भट्टोवाला में शहीद हमीर पोखरियाल की 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनहोंने कहा कि हमीर पोखरियाल सात अगस्त 2018 को जम्मू कश्मीर में एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए थे। भारतीय सेना की घातक प्लाटून में तैनात शहीद हमीर पोखरियाल की सैन्य टुकड़ी ने सात आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में हमीर पोखरियाल सहित तीन जवान शहीद हो गए थे। देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले वीर जवान जहां भारत माता की आन, बान और शान व सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। वही देश में, देश के टुकड़े करने वाले लोग भी सक्रिय है। कहा कि ऐसे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है। हमीर ने देश सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, ऐसे सच्चे देशभक्त समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते है। हमीर हमारे दिलों और दिमाग में आज भी जिंदा हैं। मौके पर शहीद की माता राजकुमारी, पिता जयेंद्र पोखरियाल, पत्नी पूजा, बेटी अन्वी, बेटा शौर्यवीर, चाचा शैलेन्द्र, आलेंद्र, भगवान सिंह पोखरियाल,मानवेन्द्र कण्डारी, प्रधान दीपिका व्यास, वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोंगा, चंद्रमोहन पोखरियाल, सन्दीप कुड़ियाल, शीशपाल पोखरियाल, सतीश रतूड़ी, ताजवीर सिंह, किशोरमणि पंत, रीना रांगड़, डॉ. सुनील थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें