ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशलीसा डिपो रोड पर 27 अवैध कब्जे चिह्नित

लीसा डिपो रोड पर 27 अवैध कब्जे चिह्नित

इंदिरानगर-टीएचडीसी संपर्क मार्ग से सटे लीसा डिपो रोड पर कुछ व्यावसायिक और आवासीय भवनों को वन विभाग ने अतिक्रमण के रूप में चिह्नित कर लिया है। इस मामले में अब नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है। इधर,...

लीसा डिपो रोड पर 27 अवैध कब्जे चिह्नित
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 12 Sep 2018 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

इंदिरानगर-टीएचडीसी संपर्क मार्ग से सटे लीसा डिपो रोड पर कुछ व्यावसायिक और आवासीय भवनों को वन विभाग ने अतिक्रमण के रूप में चिह्नित कर लिया है। इस मामले में अब नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है। इधर, विभागीय कार्रवाई से लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।नैनीताल हाईकोर्ट की ओर से ऋषिकेश को अतिक्रमण से मुक्त करने के आदेश के बाद वन विभाग भी हरकत में आ गया। उसने वन भूमि पर अवैध कब्जों का चिह्नीकरण शुरू कर दिया है। बुधवार को ऋषिकेश रेंज कार्यालय के ठीक सामने लीसा डिपो रोड पर 27 अवैध कब्जे चिह्नित कर लिए गए। यहां मांस की दुकानों के साथ ही कुछ व्यावसायिक और आवासीय भवन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के दायरे में लाए गए हैं। ऐसे लोगों को वन विभाग जल्द ही नोटिस जारी करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें