ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशयात्रा बस अड्डे पर पक्के खोखे बनाएं

यात्रा बस अड्डे पर पक्के खोखे बनाएं

संयुक्त खोखा व्यापारी कल्याण एसोसिएशन ने पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा से यात्रा अड्डे पर पक्के खोखे बनाने की गुहार लगाई है। कहा कि पालिका प्रशासन ने 141 खोखे चिह्नित कर रखे हैं। लेकिन अभी तक पक्का निर्माण...

यात्रा बस अड्डे पर पक्के खोखे बनाएं
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 17 Nov 2017 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त खोखा व्यापारी कल्याण एसोसिएशन ने पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा से यात्रा अड्डे पर पक्के खोखे बनाने की गुहार लगाई है। कहा कि पालिका प्रशासन ने 141 खोखे चिह्नित कर रखे हैं। लेकिन अभी तक पक्का निर्माण शुरू नहीं किया गया है।शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि आईएसबीटी निर्माण के समय खोखे हटाये गये थे। इनके स्थान पर पक्की दुकान देने की बात कहीं गई थी। पालिका ने ऐसे खोखे चिह्नित भी कर रखे हैं, जिन्हें पक्की दुकानें मिलनी है। उन्होंने पक्की दुकानें बनाकर दुकान की सिक्योरिटी भी जमा करवाने की बात कही, ताकि सभी स्थायी रूप से कार्य कर सकें। ज्ञापन देने वालों में हरि सिंह, रूकम पोखरियाल, नंदकिशोर जाटव, जीतू मुखर्जी, आबिद खान, दिनेश प्रसाद, दिनेश भट्ट, सुनील रावत, भारत सिंह, देवेन्द्र सिंह, मनोज जाटव, सदाब आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें