गुलदार दिखने से दहशत में ग्रामीण
छिद्दरवाला में गुलदार दिखने से क्षेत्रवासियों में दशहत का माहौल है। जंगल से सटे इस क्षेत्र में वन्य जीवों का आतंक बना रहता है। सोलर फेंसिंग न होने से जानवर आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं। स्थानीय लोगों...
वन क्षेत्रों से आबादी वाले इलाको में वन्य जीवों का आतंक बना हुआ है। छिद्दरवाला में गुलदार दिखने से क्षेत्रवासियों में दशहत का माहौल है। छिद्दरवाला क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में यहां आए दिन जंगली जानवरों का आतंक बना रहता है। कभी हाथी किसानों की फसलों को रौंद कर नष्ट कर देते हैं। तो कभी बंदर घरों में घुसकर बच्चे बुजुर्गों को काटने लगते हैं। अब छिद्दरवाला में बड़कोट रेंज से सटे मशरूम प्लांट वाली सड़क पर गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया। आबादी क्षेत्र में गुलदार की आमद से स्थानीय लोगों में दहशत है। स्थानीय निवासी सरदार दलराज सिंह ने बताया कि बीते रोज गुलदार देखा गया है। सोलर फेंसिंग न होने से वन्यजीव अक्सर आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं। गुलदार का वीडियो वायरल होने से स्थानीय लोगों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की। उधर, बड़कोट रेंज अधिकारी धीरज रावत ने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।