Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशLeopard Sightings in Chiddarwala Cause Panic Among Residents Forest Department to Increase Patrolling

गुलदार दिखने से दहशत में ग्रामीण

छिद्दरवाला में गुलदार दिखने से क्षेत्रवासियों में दशहत का माहौल है। जंगल से सटे इस क्षेत्र में वन्य जीवों का आतंक बना रहता है। सोलर फेंसिंग न होने से जानवर आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं। स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 3 Sep 2024 11:16 AM
share Share

वन क्षेत्रों से आबादी वाले इलाको में वन्य जीवों का आतंक बना हुआ है। छिद्दरवाला में गुलदार दिखने से क्षेत्रवासियों में दशहत का माहौल है। छिद्दरवाला क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में यहां आए दिन जंगली जानवरों का आतंक बना रहता है। कभी हाथी किसानों की फसलों को रौंद कर नष्ट कर देते हैं। तो कभी बंदर घरों में घुसकर बच्चे बुजुर्गों को काटने लगते हैं। अब छिद्दरवाला में बड़कोट रेंज से सटे मशरूम प्लांट वाली सड़क पर गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया। आबादी क्षेत्र में गुलदार की आमद से स्थानीय लोगों में दहशत है। स्थानीय निवासी सरदार दलराज सिंह ने बताया कि बीते रोज गुलदार देखा गया है। सोलर फेंसिंग न होने से वन्यजीव अक्सर आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं। गुलदार का वीडियो वायरल होने से स्थानीय लोगों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की। उधर, बड़कोट रेंज अधिकारी धीरज रावत ने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें