ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशसब रजिस्ट्रार कार्यालय में नहीं हुई रजिस्ट्री

सब रजिस्ट्रार कार्यालय में नहीं हुई रजिस्ट्री

वर्चुअल रजिस्ट्री की प्रक्रिया में खामियों का आरोप लगाते हुए तीन दिन से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही।

सब रजिस्ट्रार कार्यालय में नहीं हुई रजिस्ट्री
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 07 Aug 2024 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

वर्चुअल रजिस्ट्री की प्रक्रिया में खामियों का आरोप लगाते हुए तीन दिन से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही, जिससे सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। सुबह से लेकर शाम तक कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी रजिस्ट्री कराने पहुंचने वाले लोगों के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा। बार एसोसिएशन के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि वर्चुअल रजिस्ट्री से अधिवक्ताओं, टाइपिस्ट और स्टांप वेंडरों के हित प्रभावित हो रहा है, जिसके चलते यह कार्य बहिष्कार चल रहा है। देहरादून में भी इस बाबत अधिवक्ताओं की बैठक हुई है। बुधवार को वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मिला है, जिसमें वर्चुअल रजिस्ट्री की प्रक्रिया को लेकर लंबी चर्चा हुई है, जिससे समस्या का हल निकले की उम्मीद है। सब रजिस्ट्रार हरीशचंद्र चौहान ने बताया कि बुधवार को कार्यालय में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई है। कर्मचारी रजिस्ट्री व अन्य कार्यों के लिए ड्यूटी पर रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।