ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशदो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

सूर्या क्लब द्वारा दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मौके पर वक्ताओं के खेल के महत्व के बारे में बताया। प्रथम दिन का पहला मुकबला ओएसएन ने जीता। शनिवार को चौदह बीघा चंद्रभागा पुल के...

सूर्या क्लब द्वारा दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मौके पर वक्ताओं के खेल के महत्व के बारे में बताया। प्रथम दिन का पहला मुकबला ओएसएन ने जीता। शनिवार को चौदह बीघा चंद्रभागा पुल के...
1/ 2सूर्या क्लब द्वारा दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मौके पर वक्ताओं के खेल के महत्व के बारे में बताया। प्रथम दिन का पहला मुकबला ओएसएन ने जीता। शनिवार को चौदह बीघा चंद्रभागा पुल के...
सूर्या क्लब द्वारा दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मौके पर वक्ताओं के खेल के महत्व के बारे में बताया। प्रथम दिन का पहला मुकबला ओएसएन ने जीता। शनिवार को चौदह बीघा चंद्रभागा पुल के...
2/ 2सूर्या क्लब द्वारा दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मौके पर वक्ताओं के खेल के महत्व के बारे में बताया। प्रथम दिन का पहला मुकबला ओएसएन ने जीता। शनिवार को चौदह बीघा चंद्रभागा पुल के...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 20 Jan 2018 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सूर्या क्लब द्वारा दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मौके पर वक्ताओं के खेल के महत्व के बारे में बताया। प्रथम दिन का पहला मुकबला ओएसएन ने जीता। शनिवार को चौदह बीघा चंद्रभागा पुल के समीप सूर्या क्लब द्वारा दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाज सेवी उषा बडोला ने रिबन काटकर किया। क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र रतूड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता में 24 टीमें प्रतिभाग कर रही है और जीतने वाले को नगद राशि व ट्राफी प्रदान की जाएगी। इस दौरान पहला मुकाबला एजीआरआर और ओएसएन के मध्य खेला गया। इसमें ओएसएन ने पहला सेट 15-11 से जीता, दूसरा सेट 13-15 से हारे व तीसरा सेट 15-13 से जीतकर 2-1 से मुकाबला जीत लिया। दूसरा मुकाबला मनसा देवी क्लब और सिटी क्लब के बीच खेला गया। इसमें सिटी क्लब ने 15-10, 15-12 से सेट जीतकर 2-0 से मुकाबला जीता। तीसरा मुकाबला आर्मी व रायवाला क्लब के बीच खेला गया। इसमें आर्मी की टीम ने पहला सेट 15-13 से जीता, दूसरा सेट 13-15 से हारे व तीसरा सेट 15-12 से जीतकर 2-1 से मुकाबला जीत लिया। मौके पर क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र रतूड़ी, सूर्यकांत चौहान, राकेश सेंगर, सरस्वती जोशी, अनिल बडोला, आशीष कुकरेजा, पंजम सजवाण, देवेंद्र रतूड़ी, नीरज रावत, सनिल रावत, संदीप, राजेंद्र नेगी, दीपक बलूनी, लक्ष्मण, शुभम बेलवाल, शांति आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें