Lack of Bus Station in City Causes Inconvenience Local Residents Demand Action डोईवाला में बरसों बाद भी नहीं बना बस अड्डा, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsLack of Bus Station in City Causes Inconvenience Local Residents Demand Action

डोईवाला में बरसों बाद भी नहीं बना बस अड्डा

शहर में कई वर्षों से बस अड्डा नहीं बनने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अचानक चलती बसों में चढ़ने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। डोईवाला में बस अड्डे की मांग की जा रही है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 20 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
डोईवाला में बरसों बाद भी नहीं बना बस अड्डा

शहर को बरसों बाद भी एक अदद बस अड्डा नहीं मिल पाया है, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। अड्डा नहीं होने से कई बार अचानक चलती बस में चढ़ना पड़ता है, जिससे हादसे का खतरा भी बना रहता है। लच्छीवाला में पांच साल पहले बस स्टॉप बनाने की कवायद शुरू भी हुई, लेकिन आजतक यह योजना कागजों से जमीन पर नहीं उतर पाई है। स्थानीय निवासी बलविंदर सिंह बिंदा, दीपक रावत, उत्तम रौथाण, सुभाष चंद्र, सीताराम, गोपाल शर्मा, मनोज कांबोज आदि का कहना है कि डोईवाला, भनियावाला और देहरादून-हरिद्वार बाइपास मार्ग पर बसों के स्टॉपेज का स्थान निर्धारित करने की जरूरत है, जिससे यात्रियों को बस सेवा के लिए फजीहत न झेलनी पड़ी। डोईवाला में बस अड्डे की मांग बरसों से की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी इस अहम जरूरत को लेकर गंभीर नहीं दिखते हैं। वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जल्द ही नगर में बस अड्डा की व्यवस्था की जाएगी। राज्य सरकार के माध्यम से इसके लिए प्रभावी प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।