Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशKrishna Guruji Social Welfare Society Holds Human Religion Prayer at Parmarth Niketan Ashram
परमार्थ में हुई मानव धर्म प्रार्थना
परमार्थ निकेतन आश्रम में कृष्णा गुरुजी सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को मानव धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।
Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 11 Aug 2024 01:35 PM
परमार्थ निकेतन आश्रम में कृष्णा गुरुजी सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को मानव धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न देशों के प्रवासी भारतीय और आईजी विमला गुंज्याल शामिल हुईं। प्रार्थना में श्रीहेमकुंड गुरुद्वारा के पंथियों ने भी हिस्सा लिया। कहा कि हमारे पंथ का मूल मंत्र है कि एक ओंकार में सब सम्माहित हैं। इस प्रकार के आयोजनों की मौजूदा दौर में जरूरत है, जिससे कि यह संदेश देश-दुनिया में जाए कि सभी एक हैं। कार्यक्रम में कृष्णा गुरुजी ने कहा कि हर किसी को जो कुछ मिला वह ईश्वर का दिया है। मानव धर्म का प्रचार एक जुट रहने का संदेश देता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।