ढोल दमाऊ के साथ कलश यात्रा निकाली
खदरी खड़कमाफ में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा रविवार को शुरू हो गई। शिव महापुराण कथा का शुभारंभ ढोल दमाऊ के साथ कलश यात्रा निकालकर किया...
खदरी खड़कमाफ में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा रविवार को शुरू हो गई। शिव महापुराण कथा का शुभारंभ ढोल दमाऊ के साथ कलश यात्रा निकालकर किया गया।
रविवार को न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के चौपड़ा फार्म में लोक कल्याण के लिए आयोजित 11 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर ढोल दमाऊ के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें पीत वस्त्र और आभूषण पहनी 100 से अधिक महिलाओं ने शिरकत की। महिलाओं ने घाट से कलश में गंगा जल भरकर पंडाल में घट स्थापित किये। कथा व्यास आचार्य वैष्णवाचार्य शिव स्वरूप नौटियाल ने श्रद्धालुओं को शिव महापुराण का रसपान कराया। उन्होंने अमृतमयी शिव महापुराण कथा के महात्म्य से श्रद्धालुओं को जीवन का मर्म समझाया। उन्होंने श्रीरामचरित मानस में वर्णित शिव की महिमा को बताया। कहा कि जिसके साथ शिव हैं, शक्ति भी उसी के पास होती है। मौके पर आचार्य अमित कोठारी, महेश पंत, सौरभ सेमवाल, शशि भट्ट, विजयलक्ष्मी, आशा देवी, संतोषी देवी, अनिता रावत, मीना कुलियाल, जमुना देवी, अनिता बिष्ट, दरमियान रावत, कुसुम भट्ट, लखमा देवी, मधु चमोली, विकास थपलियाल, प्रभु लाल कोठियाल, पूर्व प्रधान सरोप सिंह पुंडीर, प्रेम लाल कुलियाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।