ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशसंदिग्ध परिस्थितियों में नहर में कूदी महिला

संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में कूदी महिला

संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने चीला शक्ति नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर जल पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से नहर में रेस्क्यू कर महिला को बचा लिया। पुलिस ने बताया कि...

संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में कूदी महिला
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 21 Oct 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने चीला शक्ति नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर जल पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से नहर में रेस्क्यू कर महिला को बचा लिया। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने महिला को मानसिक अवसाद से ग्रस्त बताया।लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर चीला बैराज मार्ग पर कुनाऊं पुलिया से आगे एक महिला चीला शक्ति नहर में कूद गई। इसी बीच मार्ग किनारे मवेशियों को चरा रहे गुर्जर डेरे के दो स्थानीय युवक निजाम अली और जुबेर हुसैन ने जैसे ही महिला को नहर में छलांग लगाते देखा, तत्काल पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राणा जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय युवकों ने भी रेस्क्यू में पुलिस की सहायता की। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम रस्सी के सहारे महिला को पानी से खींच कर बाहर ले आयी।पुलिस ने महिला की पहचान आशा सिद्दीकी पत्नी बाबर सिद्दिकी निवासी आईडीपीएल कॉलोनी, वीरभद्र के रूप में की है। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ में महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया है। महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने महिला को सकुशल बचाने पर पुलिस और स्थानीय युवकों के जज्बे की सराहना की है।फोटो कैप्शन 22 आरएसके 11 चीला शक्ति नहर में कूदी महिला को पानी से सुरक्षित बाहर लेकर आते रेस्क्यू टीम के सदस्य।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें