ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश पुलिस प्रशासन की लापरवाही से लग रहा जाम

पुलिस प्रशासन की लापरवाही से लग रहा जाम

पुलिस प्रशासन की लापरवाही ऋषिकेश में राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। क्षेत्र के चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही जाम जैसी समस्या का कारण बन रही है। तीर्थनगरी ऋषिकेश में...

 पुलिस प्रशासन की लापरवाही से लग रहा जाम
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 05 Jul 2017 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस प्रशासन की लापरवाही ऋषिकेश में राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। क्षेत्र के चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही जाम जैसी समस्या का कारण बन रही है। तीर्थनगरी ऋषिकेश में पर्यटकों की बड़ी संख्या में आवाजाही होने से जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। लेकिन शहरी क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों में जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने वन-वे बना रखा है। दून मार्ग पर भी जीजीआईसी के समीप पुलिस प्रशासन द्वारा बैरियर लगाकर वन वे बना दिया गया है। इस क्षेत्र में दिन के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा रखी है। इस मार्ग पर राजकीय चिकित्सालय, कोतवाली, बालिका इंटर कालेज आदि प्रमुख संस्थान भी हैं। कहने को तो यह मार्ग सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक वन-वे रखा जाता है, लेकिन जीजीआईसी के समीप बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी और होमगार्डों की लापरवाही के यहां यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है। कई लोग यहां तैनात कमियों की बिना सुने और जबरदस्ती बैरियर खुलवाकर यहां से गाड़ियां निकाल लेते हैं। बुधवार दोपहर में यहां तैनात कर्मी गायब दिखाई दिए। जिसके बाद यह मार्ग टू-वे बन गया और यहां गाड़ियों का जाम दिखाई देने लगा। इसके साथ ही इमरजेंसी सेवाओं के लिए जा रही एंबुलेंस भी यहां फंसी रही। इस तरह होमगार्ड और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण यहां दिन भर जाम लगता रहा। जबकि इस मार्ग पर राजकीय चिकित्सालय होने से यहां एंबुलेंस का जाना आना लगा रहता है। कोतवाल प्रवीन सिंह कोश्यारी ने कहा कि सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस और होमगार्ड की तैनाती हो रखी है। अगर किसी भी तरह की ढील बरती जाती है तो तैनात कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें